बलिया के सभी नगर पालिकाओं, टाउन एरिया एवं नोटिफाईड एरिया में साप्ताहिक बन्दी रहेगी 

There will be weekly closure in all the municipalities, town areas and notified areas of Ballia.
बलिया के सभी नगर पालिकाओं, टाउन एरिया एवं नोटिफाईड एरिया में साप्ताहिक बन्दी रहेगी

 

बलिया. उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 की धारा 8 के अन्तर्गत जनपद में स्थित उन सभी नगर पालिकाओं, टाउन एरिया एवं नोटिफाईड एरिया पर जहां साप्ताहिक बन्दी के प्राविधान लागू है, साप्ताहिक बन्दी के दिवसों का निर्धारण गत वर्ष की भांति कर दिया गया है.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि वर्ष 2024 में परिवर्तन हेतु कोई भी प्रार्थना पत्र जनपद के किसी व्यापार मण्डल से प्राप्त नहीं हुआ है. वर्ष 2024 हेतु साप्ताहिक बन्दी दिवस का अनुमोदन कर दिया गया है.

जिसमें बलिया नगर पालिका क्षेत्र -1 में साप्ताहिक बन्दी रविवार और केस प्रसाधन की दुकानों का साप्ताहिक बन्दी दिवस शनिवार को, बलिया नगर पालिका क्षेत्र सस्ते गल्ले की दुकान चाहे किसी भी संस्था द्वारा चलायी जा रही हो, रविवार को बंदी और केस प्राविधान दिवस शनिवार को, रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शनिवार को, टाउन एरिया सहतवार, बांसडीह एवं नोटिफाइड एरिया रेवती क्षेत्र में मंगलवार और शनिवार को, टाउन एरिया बेल्थरारोड क्षेत्र मे सोमवार को, टाउन एरिया चितबड़ागांव तथा नोटिफाईड एरिया मनियर एवं सिकन्दरपुर क्षेत्र में शुक्रवार और केस प्राविधान दिवस बन्दी सोमवार को निर्धारित किया गया है.

साथ ही श्रम प्रवर्तनअधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटगण जनपद की उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’