![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
हल्दी, बलिया. थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी सैनिक का शव रविवार की देर शाम गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था, वहीं उसके दरवाजे पर ढाढ़स बधाने वालों का तांता लग गया.
सुल्तानपुर गांव निवासी सुजीत प्रजापति 40 वर्ष पुत्र केशो प्रजापति की तैनाती के दौरान जोधपुर में उसका हार्ट अटैक आ गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आर्मी के जवानों ने उसका शव लेकर गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया.
सुजीत पांच जनवरी 2005 में आर्मी में ज्वाइन किया था. उसकी पत्नी रेनू देवी उसके एक पुत्र अभय कुमार व एक पुत्री मुस्कान के चित्कार से मौजूद लोगों के भी आंखों से आंसु आ रहे थे .उसका अंतिम संस्कार पचरुखियां घाट पर किया गया.
रिपोर्ट आरके