सहतवार(बलिया)। बृहस्पतिवार की रात स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 2 मे चोर दीवार फाँदकर घर मे रखी एलईडी टीवी उठा ले गये. इस बात की जानकारी घर वालो को सुबह हुई. चोरी की घटना से नगरपंचायत के लोगो मे दहशत है. चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी है. नगरपंचायत के वार्ड नं 2 निवासी जितेन्द्र गुप्ता पुत्र मुरारी गुप्ता के घर चोरी हुई है.