रसड़ा, बलिया. नागरिक विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्वांचल के सभी जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कृषि मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव को सौंपा.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौप कर मांग किया कि पूर्वांचल के सभी जिलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए. क्योंकि अगस्त माह बीत जाने के बाद भी बारिश ना होने से किसान पूरी तरह से चिंतित है. धान की फसलें सूखने की कगार पर हैं उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान देश और खेती पर ही निर्भर है. ज्यादातर लोग कृषि पर ही आधारित है. नागरिक विकास पार्टी किसानों की समस्या एवं पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री से मांग करती है कि किसानों को विशेष पैकेज राहत ऋण माफी खाद बीज के लिए निर्णय लिया जाए.
किसानों का ऋण माफ किया जाए तत्काल लाभ दिया जाए ताकि किसान अगली फसल की जुताई बुवाई की तैयारी समय से कर सकें. उप जिलाधिकारी को एक और पत्रक सौंपकर मांग किया कि नगर सहित गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज ना होने के कारण आए दिन नगर मे जाम की समस्या बनी रहती है. जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज की अति आवश्यक है. इस मौके पर अनिल सैनी, विश्वजीत सिंह, रवि प्रताप सिंह, राजीव भारती, रवि श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव आदि उपस्थित रहे.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)