सिकंदरपुर(बलिया)। उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण नियामक बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्याप्त बिजली देने का आश्वासन दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पढ़ने के लिए भरपुर बिजली दी जाएगी. परंतु सारी घोषणाएं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन से ही हवा हवाई साबित हुई है. बोर्ड परीक्षा तो चल रही है, पर पूरे क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली जारी है. सायं 5:00 बजे ही बिजली कट जा रही है. जो देर रात 7:30 या 8:00 बजे के आसपास आ रही है. जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं सुबह के समय 3:00 बजे भोर से ही बिजली काट दी जा रही है. जो दिन निकलने के बाद पुनः आ रही है. जिससे सुबह उठकर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को तैयारी में बाधा आ रही है। इससे छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों में भी आक्रोश व्याप्त है.