द होराइजन में कराटे टेस्ट में पास हुए खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र

बलिया. द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट में पास हुए खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट दे कर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह सभी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया। जिनको बेल्ट एवं प्रणाम पत्र दिया गया। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहां की कराटे खेल ऐसी खेल है जिससे आप अपनी सुरक्षा तो कर ही सकते है आप दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। खेल से मन मस्तिष्क और शरीर दोनों स्वस्थ्य रहता है।

द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट में पास हुए खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट देकर सम्मानित करते विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह.

जिनको बेल्ट व प्रणाम पत्र दिया गया इनका नाम इस प्रकार है। येल्लो बेल्ट – सुदीप अधिकारी, अखंड प्रताप सिंह,अनमोल, वर्तिका,अर्नव, सौरभ,धीरज. आयु विश्वदीप, आर्यन रंजन,प्रिंस, तथा ऑरेंज बेल्ट पाने वाले अनुप्रिया रंजन, अंवेषा पाण्डेय, भूमि अमृत प्रभात,कार्तिक आयुष यादव,आरुष, दिव्यांगी सिंह,आयुष तिवारी,सौम्य,अद्या, रामकृष्ण सिंह,आयुष गुप्ता अंजलि दुबे,शशांक यादव, ईशान,अमित सिंह, मांशी श्रीवास्तव,आर्यन कुमार यादव,रूद्र प्रताप आदि।

विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने इन सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की उपस्थिति रहे जीतेन्द्र मिश्रा, मीनू सिंह, पियूष श्रीवास्तव, आकांक्षा पाण्डेय, आदि अध्यापक अध्यापिकाऐ तथा खेल प्रशिक्षक एल बी रावत, कृष्ण मोहन यादव, अभिषेक तिवारी,आदि रहे।

(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’