

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के अठगांवा इब्राहिमाबाद नौबरार में मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की शुक्रवार की देर रात छपरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजन शव को लेकर शनिवार को बैरिया थाना पर पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के y जिला मुख्यालय भेज दिया.
एसएचओ शिव शंकर सिंह के अनुसार 15 मार्च की रात परमानंद बिंद के छोटे पुत्र मुन्ना की रामभजू बिंद ने पिटाई कर दी थी. परमानंद बिंद उलाहना देने के लिए रामभजू बिंद के दरवाजे पर गए. जहां राम भजू बिंद, रामायण बिंद व शेखर बिंद ने परमानंद बिंद को लाठी डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था. परिजन बुरी तरह से घायल परमानंद बिंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा ले आये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन परमानंद बिंद को बेहतर इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराये थे. लेकिन अगले दिन उसे सदर अस्पताल छपरा से भी बाहर निकाल दिया गया तो परिजन इलाज के लिए उसे छपरा शहर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराए. जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान ही परमानंद की मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि राम भजू बिंद, रामायण बिंद, शेखर बिंद के खिलाफ पहले एनसीआर दर्ज था, जिसे अब गैर इरादतन हत्या की धारा 304 में तब्दील कर दिया गया है.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)