
बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के अवाया पावर हाउस के पास छोटी माइनर सिचाई नहर में एक युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी थी, जिसकी शिनाख्त आरती राजभर पुत्री शिवनारायन राजभर निवासी ग्राम चौकिया थाना उभांव जनपद बलिया के रुप में की गयी थी. जिस संबंध में थाना उभांव पर मु0अ0सं0 05/2022 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था.
उक्त घटना के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नैय्यर द्वारा घटना का शीघ्र सफल अनावरण कर संबंधित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे.
उक्त आदेश के क्रम उभांव थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह मय फोर्स की मदद व अन्य जांच/तथ्यों का संकलन करते हुए तत्परता पूर्वक गहनता से तकनीकी तथा इलेक्ट्रानिक व अभिलेखीय साक्ष्य संलकन की कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त अंचल राजभर पुत्र सूरज निवासी रामपुर कानूनगोयान थाना उभांव जनपद बलिया को बेल्थरा बाजार चट्टी के पास से समय लगभग 4.15 बजे गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा.न्यायालय भेजा जा रहा है. विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)