लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने गरीब बिटिया की कराई शादी

पत्रकारों ने समाज के सामने पेश किया उदाहरण सिकन्दरपुर, बलिया.
शासन प्रशासन को अक्सर कटघरे में खड़ा करने वाले पत्रकार गरीब, कमजोर और जरूरतमंदों के मददगार भी साबित होते हैं. जलपा-कल्पा की नगरी सिकंदरपुर में कुछ पत्रकारों ने मिलकर समाज के सामने एक ऐसा ही मिशाल पेश किया है जो अब चर्चा का विषय बना है.

नगर के मुख्य बाजार स्थित जल्पा मंदिर परिसर में बुधवार को आर्थिक रूप से बेहद कमजोर एक बिटिया की शादी लाइव फाउंडेशन और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न कराई गई. परंपरानुसार सारी रस्में के बीच अग्नि को साक्षी मानकर वर वधू ने एक दूसरे को जीवन साथी स्वीकार किया.

गौरतलब हो कि नगर के वार्ड नंबर-5 निवासी महेंद्र प्रसाद की दो बेटियां हैं जिनमें छोटी बेटी बीते तीन वर्षों से असाध्य रोग से पीड़ित है जिसका इलाज कराने में परिवार आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गया. इसकी जानकारी होने पर पूर्व में लाइव फाउंडेशन के अध्यक्ष द्वारा उसके इलाज की समुचित व्यवस्था भी कराई गई थी जो बदस्तूर है.

इसी बीच महेंद्र प्रसाद अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी सीतामढ़ी (बिहार) निवासी दीपक से तय तो कर दी लेकिन उसे सकुशल सम्पन्न कराने की चिंता खाए जा रही थी. इसकी जानकारी जब लाइव फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता को हुई तो उन्होंने इसकी चर्चा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों से की. फिर क्या था पत्रकारों ने बिटिया की शादी कराने को ठान ली और व्यवस्था में लग गए. निर्धारित तिथि यानी बुधवार को बारात आई. जहां सभी बारातियों व घरातियों का सविधि आवभगत किया गया. तत्पश्चात जलपा मंदिर में सभी रश्मों रिवाज के बीच दोनो एक दूजे के हो गए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस दौरान विभिन्न पत्रकारों व समाजसेवियों ने मौके पर पहुंचकर वर-वधु को नगदी, वस्त्र, आभूषण व विभिन्न जीवनोपयोगी समान भेंट स्वरूप प्रदान कर मंगलमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर समाजसेवी गणेश सोनी, कौशल श्रीवास्तव व जयराम पाण्डेय के अलावा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजीत पाठक, उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा व संजीव सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष शर्मा, राघवेंद्र सिंह, निकेश राय, अतुल राय, दिलीप सिंह, समीर कुमार, दीपक श्रीवास्तव व आयुष बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE