आंधी में डगमगाती डेंगी से गिर कर डूबा मछुआरा, सरोवर में मिला बुजुर्ग का शव

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा तट पर शनिवार की शाम को मछली मारते समय डेंगी से मछुआरा नदी में गिर गया. साथी किसी तरह से बच गया. दूसरे दिन उसका शव दो मीटर दूर बालू के टीले के पास मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसकी सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच गया. उधर, चैनरामबाबा सरोवर में एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

बताया जाता है कि माल्देपुर निवासी अंगद बिंद (22) प्रतिदिन की भांति अपने साथी सुनील के साथ मछली मारने के लिए गंगा में गया. दोनों डेंगी पर सवार होकर मछली मारने लगे. तेज हवा शुरू होते ही वे दोनों छोटी नाव को किनारे लाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच डेंगी असंतुलित होने लगी. देखते ही देखते अंगद अचानक नदी में गिर गया. तेज हवा के बीच उसका साथी उसे बचाने के लिए डेंगी को उधर मोड़ दिया. जब तक उसे बचाने के लिए पहुंचा वह डूब गया. उसके हो हल्ला पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए. उसकी तलाश होने लगी. रात हो जाने के कारण इसमें सफलता नहीं मिल सकी.

इस खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया. सुबह लोग शव की तलाश के नदी तट पर पहुंच गए. इसी बीच घटना स्थल से करीब दो सौ मीटर पर नदी के एक साइड में बने बालू के टीले से लगा शव दिखाई दिया. लोग पहुंचे तो वह अंगद ही निकला. इसकी सूचना पाते ही उसके परिवार के सदस्य पहुंच गए. फेफना थाना प्रभारी अनिल तिवारी भी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

इसी क्रम में सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनरामबाबा सरोवर में एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी शिनाख्त सती ठाकुर (80 वर्ष) पुत्र स्व. देवनारायण निवासी सहतवार नगर पंचायत वार्ड क्रमांक-12 के रूप में हुई. रविवार दिन में लगभग तीन बजे सरोवर में कुछ लोगों ने वृद्ध का शव उतराया हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरोवर से बाहर निकलवाया.

मौके पर पहुंची सती की पत्नी सोनामती एवं बेटी ने लाश की पहचान की. घर वालों ने बताया कि सती रोज सुबह नहाने के बाद चैनरामबाबा की पूजा करता था. रविवार सुबह से घर नहीं लौटा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सती ठाकुर की पांच बेटियां और एक बेटा है.

बलिया लाइव सीबीएसई रिजल्ट स्पेशल

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’