साक्षी रही अव्वल, कंचन व दिव्या भी पुरस्कृत

गाजीपुर। गाजीपुर वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाय 2016-हाय 2017 शीर्षक कार्यक्रम अंतर्गत दुल्हन प्रतियोगिता तथा रूप सज़्जा प्रतियोगिता का आयोजन शहर के सन्त कबीर पब्लिक स्कूल में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा तथा पंकज सिंह कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. दुल्हन का वेश बनाकर छात्राएं जहाँ पुराने वर्ष को भावभीनी विदाई दे रही थी. वही पूरे उमंग व उत्साह के साथ नव वर्ष की मंगलकामना भी व्यक्त की. दुल्हन प्रतियोगिता काफी आकर्षक तथा रोमांचित करने वाली रही.

दूसरी ओर रूप सज़्जा प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चे सेव वाटर, कालाधन, वृक्ष बचाओ, आज़ाद, गांधी आदि का जीवन्त चित्रण प्रस्तुत कर उपस्थित जनमानस को भाव विह्वल कर दिए. दुल्हन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में साक्षी प्रथम, कंचन द्वितीय तथा विद्या तृतीय स्थान पर रही. सांत्वना पुरस्कार हेतु निहारिका, फलक, अर्चना, रिम्पी तथा अनुपमा का चयन किया गया.

सीनियर वर्ग में पूजा सिंह को प्रथम, काजल यादव को द्वितीय तथा आंचल कुमारी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, सांत्वना स्थान हेतु पल्लवी, शिवानी, रिंकी, आंचल तथा ज्योति का चयन हुआ. निर्णायक मण्डल में रामनाथ सिंह कुशवाहा, माया प्रजापति तथा पूजा कुशवाहा रही.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सभी पुरस्कारों का वितरण क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर क्लब सचिव सिद्धार्थ मालवीय, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल परिवार, सेंट जॉन्स स्कूल परिवार तथा सन्त कबीर स्कूल परिवार की ओर से डॉ. शशिकला मौर्या, कंचन कुशवाहा, प्रीती, किरण, रैना, सुमित, स्नेहा, आशा, राजकिरण आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंह कुशवाहा ने किया, जबकि विद्यालय के प्रधानचार्य पंकज सिंह कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE