

कुर्बानी का त्यौहार बकरीद की नमाज प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पढ़ा गया बधाई देने वालों का लगा तांता
बलिया. जनपद में बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ. शहर के जामा मस्जिद विशुनिपुर ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में नमाज सकुशल संपन्न हुई. इस मौके पर सुबह से ही पुलिस सभी मस्जिदों पर तैनात कर दी गई थी.
इस दौरान जिलधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द सभी मस्जिदों का भ्रमण करते रहे. नमाज खत्म होने के बाद उन्होंने नमाजियों को मुबारकबाद दी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

जामा मस्जिद विष्णुपुर में खत्म होने के बाद डीएम, पुलिस अधीक्षक नगर मजिस्ट्रेट सभी लोगों ने मुस्लिम जनों को मुबारकबाद दी. इसमें विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव सहित एलआईयू विभाग के लोग मौजूद रहे.
नमाज के दौरान मोर्चा संभाले आदि मौजूद रहे.

