बेल्थरारोड. बलिया. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भू माफियाओं पर अवैध कब्जे को बुल्डोजर लगाकर खाली कराने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रही है. कुछ ऐसा ही प्रकरण उप्र सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के गृह जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उप्र राजकीय सड़क परिवहन निगम की बेल्थरारोड डिपो की कार्यशाला की भूमि पर अवैध कब्जा होने का मामला उजागर हुआ है.
बेल्थरारोड डिपो के एआरएम आरवी विश्वकर्मा ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर बताया कि इस बावत कार्यवाही तेज कर दी गयी है. राजस्व विभाग से सम्पर्क कर भूमि से अवैध कब्जा हटाने का कार्य मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप किया जायेगा. एआरएम विश्वकर्मा ने बुधवार को भूमि का निरीक्षण भी किया है और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी है. अब देखना है जांच पश्चात कितने अवैध कब्जेदारों से सरकार के पक्ष में सरकारी भूमि मुक्त कराई जा रही है.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)