बिहार घाट पर बने पीपा पुल के पास से गंगा में डूबे नंदन का शव बरामद

हल्दी, बलिया. थाना क्षेत्र के बिहार घाट पर बना पीपा पूल के पास शनिवार की शाम एक युवक का शव लोगों ने देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेंं लिया.

हल्दी पुलिस ने इसकी सूचना कल चैन छपरा घाट पर डुबे युवक का परिजनों को दिया. मौके पर पहुचे परिजनों ने इसकी शिनाख्त नंदन यादव के रुप में की है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान निवासी जितेन्द्र यादव का 16वर्षीय पुत्र नंदन यादव दुबहर थाना क्षेत्र के कछुआ गांव निवासी अपने रिस्तेदार सुदामा यादव के यहां मुंडन संस्कार में आया था. शुक्रवार को वह चैनछपरा घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया था. पुलिस ने गोताखोर व जाल के माध्यम से काफी खोजबीन कराया लेकिन वह नहीं मिला. प्रभारी थानाध्यक्ष राधेश्याम सरोज ने बताया कि परिजन आये हैं जैसा तहरीर देते है वैसे पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
(हल्दी संवाददाता आरके की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’