धूमधाम से मनी महाराणा प्रताप की जयंती

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय शिव मंदिर के प्रांगण में विश्व श्रीराम सेना  के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूद लोगों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में चर्चा कर कहा कि वह आजीवन बुराइयों के खिलाफ संघर्षरत रहे. विचार व्यक्त करने वालों में नित्यानंद, जितेंद्र, रमेश गुप्त, अजीत कुमार, राज कुमार, शिव कुमार आदित्य शामिल रहे. इसी क्रम में बीएम पब्लिक स्कूल डुंहा के प्रांगण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई. इस मौके पर अंशु  बजरंगी, सत्यनारायण, रजनीश सिंह, सूर्यदेव सिंह, संदीप कुमार रमेश कुमार गुप्त आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’