बलिया। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि 1 अप्रैल को पड़ने वाले वाणिज्यिक बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी अब 2 अप्रैल दिन सोमवार को होगा. रिजर्व बैंक से मिले प्रत्यावेदन/संस्तुति के आधार पर शासन ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल वाणिज्यिक बैंकों में ही प्रभावी रहेगा.