रेवती में चोरों का आतंक, तीन दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों की चोरी

रेवती,बलिया. रेवती थाना अन्तर्गत खेदू पाण्डेय के पुल के करीब 150 मीटर आगे हड़ियां कला मोड़ के पास तीन दुकानों के ताले चटकाकर मंगलवार/बुधवार की रात चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए का सामान चुरा लिया.

पीड़ितों द्वारा इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर के उत्तर टोला पुल से आगे रेवती-हड़ियां कला मोड़ के समीप रेवती-कुसौरी मार्ग पर नगर के वार्ड नं.10  निवासी शंकर गुप्ता की गल्ले की दुकान, कस्बे के वार्ड नं.12 निवासी प्रेम प्रकाश पाण्डेय की बिल्डिंग मैटेरियल तथा रेवती वार्ड नं.10 निवासी पिण्टू गुप्ता की गल्ले व जनरल स्टोर की दुकान है.

मंगलवार की रात उक्त दुकानदार अपनी दुकानों को बन्द करके अपने-अपने घर चले गये.बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रेम प्रकाश पाण्डेय का ट्रैक्टर चालक दीन दयाल यादव जो प्रतिदिन सुबह दुकान खोलता है,दुकान खोलने पहुंचा तो यह देख दंग रह गया कि दुकान की दोनों कुंडी जिसमें ताला लगा था,वह टूटा तथा दरवाजा अधखुला है.दीनदयाल ने तुरन्त इसकी सूचना दुकान मालिक को दिया.इस बीच शंकर गुप्ता एवं पिण्टू गुप्ता भी अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उनकी भी दुकान के फाटक पर लटके ताले गायब मिले यानी चोरों ने उक्त दुकानों पर भी अपना हाथ साफ कर लिया था.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

चोरों ने प्रेम प्रकाश पाण्डेय की दुकान से पेस्ट, प्राइमर,फेविकोल आदि के करीब 35 डिब्बे,गल्ले में रखा करीब 8 हजार नगदी, पिण्टू गुप्ता की दुकान से सिगरेट, गुटखा आदि के पैकेट तथा गल्ले में रखा करीब 9 हजार नकदी, शंकर गुप्ता के गल्ले की दुकान से गल्ले की खरीदारी के लिए रखा 45 हजार नकद चुरा लिया.

अभी बीते माह ही चोरों उत्तर टोला पुल के समीप ही स्थित नगर के वार्ड नं. 7 निवासी मनोज उपाध्याय की दुकान का साइड गेट चांड़कर सामान तथा नगदी उठा ले गये थे.लगातार हो रही चोरियों की वजह से इधर के दुकानदारों में भय व्याप्त है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE