बैरिया में शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी आग, भारी नुकसान

बैरिया : बैरिया-सोनबरसा मार्ग पर मुकुल जी के कटरा में रविवार की रात शार्ट सर्किट से टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. पास के कमरे में सोए दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

टेंट हाउस के मालिक सोनबरसा निवासी मैनुद्दीन के टेंट हाउस का गोदाम मुकुल सिंह के कटरे में है. वह और कटरा मालिक मुकुल सिंह दोनों गोदाम के बगल के कमरे में सो रहे थे. मेन गेट पर बाहर से ताला लगा था.

अचानक शार्ट सर्किट से टेंट हाउस का गोदाम जलने लगा. आग की गर्मी से दोनों की नींद खुली किंतु बाहर निकलने का रास्ता बंद था. दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने ताला तोड़कर मुख्य गेट खोला. कटरा मालिक मुकुल सिंह और मैनुद्दीन मामूली रुप से झुलस गये.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

हादसे में करीब लाखों रुपये का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE