खाकी बाबा पोखरे में नहा रहे एक लड़के की डूबने से मौत

बैरिया: खाकी बाबा पोखरा में साथियों के साथ नहा रहे एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. करीब दो घंटे बाद दर्जन भर तैराकों ने युवक की लाश पोखरे से निकाली. लाश को देखते ही उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक नंदलाल यादव (18) पुत्र उमेश यादव निवासी बदुरहां अपने साथियों के साथ खाकी बाबा पोखरा मे स्नान कर रहा था. तभी वह फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख उसके साथी चिल्लाने लगे. मौके पर काफी भीड़ जुट गई.

सूचना मिलने पर बैरिया एसएचओ और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन अपने साथियों के साथ पहुंचे. काफी देर खोजने के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. समाचार भेजे जाने तक पुलिस पंचनामा कर रही थी.

उधर, शिवकुमार वर्मा मंटन का कहना था कि अगर आज इस पोखरे में गेट लग गया होता तो ये नौबत नही आती. उन्होंने कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा अड़ंगा लगा गेट लगवाने से रोक देने की बात कही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’