प्रेरणा एप के खिलाफ शिक्षकों ने धरना देकर नारे लगाये

बलिया: प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार, स्थानीय शाखा द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस और प्रेरण एप के विरोध में धरना दिया गया.

एप की खामियां गिनाकर अध्यापक को 10 किमी, अध्यापिका को 8 किमी के दायरे में लाने और विद्यालयों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की मांगें रखी गयीं. वहीं, प्रेरणा एप वापस लो वापस लो का नारा लगाया गया. उधर प्रभारी बीएसए ने डॉ. राधाकृष्णन को माल्यार्पण कर सूचना दें या न दें कह कर प्रेरणा एप लागू करने का अनुरोध किया. इसे शिक्षकों ने खारिज कर दिया.


धरना को विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों घनश्याम चौबे व धीरज राय ने सम्बोधित किया. सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने भी धरने का समर्थन किया. धरने को राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने भी आगे की लड़ाई में सहयोग देने का आश्वासन दिया. सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि हमारे झाड़ू में एक तरफ झाड़ू है तो दूसरी तरफ डंडा है.

प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजी.) के भूपेन्द्र सिंह और निर्भय नारायण सिंह. जू. हा. स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र नारायण सिंह ने भी साथ देने का आश्वासन दिया. धरने को अजय सिंह,अनिल सिंह, हरेराम राय, गणेश जी सिंह, मीरा सिंह, सुशील चौबे, समरजीत बहादुर सिंह, कुलभूषण त्रिपाठी, गिरीश ओझा,राधेश्याम पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया.
धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष और माण्डलिक मंत्री अवधेश सिंह और संचालन मंत्री राधेश्याम पाण्डेय और अजय मिश्र ने
संयुक्त रूप से किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’