39 लाख 29 हजार 200 पौधरोपण का मिला लक्ष्य, 18 नोडल अधिकारी नियुक्त
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
आशीष दूबे, बलिया
पौधरोपण समिति के अध्यक्ष डीएम रवीन्द्र कुमार ने वर्ष 2024-25 के लिए शासन से प्राप्त 39 लाख 29 हजार 200 पौधरोपण के लक्ष्य को विभागवार आवंटित करने के साथ ही इसके नोडल अधिकारियों को पौधरोपण और पौधों के संरक्षण के संकल्प दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.
रोपित पौधे अधिक से अधिक संख्या में बच सकें, इस पर विशेष जोर है, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बल मिल सके. अभियान का शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून से किया जायेगा.
वन विभाग की नर्सरी के अलावा उद्यान विभाग से पौध उपलब्ध कराया जायेगा. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को 11 लाख 30 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसी तरह ग्राम्य विकास विभाग को 16 लाख 69 हजार 890 पौध लगाने की जिम्मेदारी तय की गई है. पंचायती राज विभाग को 2 लाख 29 हजार 860, नगर विकास विभाग को 20 हजार, लोक निर्माण विभाग को 49 हजार 800, जलशक्ति विभाग को 49 हजार 750, कृषि विभाग को 35 हजार 100, पशुपालन विभाग व उद्योग विभाग को आठ-आठ हजार, उर्जा विभाग को 6160, माध्यमिक शिक्षा को 50 हजार, बेसिक शिक्षा विभाग को 38 हजार 800, प्राविधिक शिक्षा पांच हजार, उच्च शिक्षा विभाग को 35 हजार 620, स्वास्थ्य 11 हजार, रेलवे को 24 हजार 220, उद्यान विभाग को 2 लाख 36 हजार 500 व गृह विभाग को 5600 के अलावा अन्य विभागों को भी पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है.
संरक्षण को बनेगा ट्री-गार्ड
वन्य क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए अबकी बार पौधों को अधिक से अधिक संख्या में बचाने के लिए वन विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से ट्री-गार्ड, फिनिसिंग के साथ थीम रोड का काम किया जाएगा.
18 नोडल अधिकारी हुए नामित
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पौधरोपण के लिए जिला प्रशासन की ओर से 18 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं. इनमें डीएफओ, डीसी मनरेगा, ईओ नगरपालिका, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, एक्सईएन सिंचाई विभाग, उपनिदेशक कृषि, सीवीओ, उपायुक्त उद्योग, एक्सईन विद्युत, डीआईओएस, प्रधानाचार्य महिला पालीटेक्निक, जेएनसीयू के कुल सचिव, सीएमओ, जिला उद्यान अधिकारी, एसपी, सहायक मंडल इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे शामिल हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.