![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/11/Yogi-Adityanath-inaugurated-seven-jetties-through-teleconferencing.jpg)
भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जलमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत बलिया जिले में मालवाहक जहाजों वातानुकूलित क्रूज को ठहरने के लिए पहला जेट्टी सरंयां में स्थापित कर दिया गया जिसका शुक्रवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं जेट्टी पर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.
उद्घाटन के पश्चात सांसद ने जलमार्ग प्राधिकरण की पानी कीजहाज में बैठ कर गंगा नदी में लुत्फ उठाया.