कार्यशाला का उद्घाटन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के रिसोर्स पर्सन जे. साईं. सुधीर कुमार द्वारा किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में शिक्षा कौशल, रोजगार, उद्यमिता का विकास रहा। इस कार्यक्रम में बलिया जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
Tag: #workshop
स्थानीय तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी ने शुक्रवार को आरओ प्लांट का उद्घाटन किया. क्षेत्र पंचायत निधि से 5. 40 लाख की लागत शुद्ध पेयजल हेतु लगे आरो से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. इस दौरान विनय यादव ,अशोक यादव, अविनाश चंद्र मिश्रा ,त्रिपाठी चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे.