स्वतंत्रता दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर जगदीशपुर में हुए विविध कार्यक्रम

देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर जगदीशपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत बच्चों ने विविध मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए. सबसे पहले मुख्य अतिथि सतीश चंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण हुआ.

धूमधाम से मनाई गयी मंगल पांडे की जयंती, हुए विविध कार्यक्रम

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि मंगल पांडे की जयंती एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जनपद बलिया का इतिहास गौरवशाली रहा है और उस इतिहास से हमेशा सीख लेनी चाहिए. उसकी महत्ता को समझते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाने की योजना बनानी है. उन्होंने हर घर तिरंगा लगाने का भी आवाह्न किया.