 
			
		Tag: #tempo
 
			
		 
			
		शनिवार के शाम 6 बजे के करीब सहतवार के तरफ से टेंपो सवारी लेकर बाँसडीह के तरफ जा रही थी अभी धरवार ग्राम सभा पर पहुंची थी कि बाँसडीह के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के जितवरा निवासी श्री भगवान वर्मा उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो में गये.
 
			
		घटना के संदर्भ में बताया गया कि अभय वर्मा 34 वर्ष व नितेश कुमार 20 वर्ष निवासी गण दुधैला थाना रेवती रानीगंज बाजार से खरीददारी करके बाइक से मिल्की चकिया होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे. यह लोग चकिया चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती जा रही सवारियों से भरे टेंपू से इनकी बाइक टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ी और सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई.
 
			
		 
			
		उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्थरारोड -नगरा राजमार्ग पर ग्राम विडहरा मंदिर के पास शनिवार को 12 बजे दिन में एक पिकअप तथा टैम्पो के आमने-सामने की भिड़ंत में 4 महिला सहित पांच लोग चोटिल हो गए। घटना में एक आशा बहु तथा दुर्घना में शामिल टैम्पो चालक बब्बन शामिल रहा. घटना होते ही मौके पर चीख-चिल्लाहट मच गई.
 
			
		 
			
		