Tag: #socialworker
वर्मा ने दीपावली के दिन शहीद स्मारक बैरिया पर दीपोत्सव मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम को जगदेवा ढाही पर मां लक्ष्मी की मूर्ति के पट खोलने के बाद वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नगर पंचायत विकास से कोषों दूर है. पूरे नगर पंचायत में पानी निकासी की व्यवस्था बदहाल है. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन पांच साल तक चैन की वंशी बजाकर सो रहा था. यदि नगर पंचायत की जनता सेवा का मौका देती है तो कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा.
शुक्रवार की शाम अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर उनके परिजनों व मित्रों ने जिला चिकित्सालय बलिया में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई. उनके अल्पायु में ही मौत की खबर सुनकर गांव तथा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. वे अपने मृदुल व्यवहार से गांव तथा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे.