राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 5 गोल्ड 6 सिल्वर 16 ब्रॉज मेडल जीते

प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 6 सिल्वर, 16 ब्रॉज मेडल जीता‌. बलिया टीम को कुल 29 मेडल जीतकर बलिया की टीम दूसरे स्थान पर तथा प्रथम स्थान पर वाराणसी की टीम रही.