Tag: #road
पिछले लगभग डेढ़ साल से सड़क निर्माण आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले इस सड़क का निर्माण चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्रामसभा तक किया जाना था लेकिन चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक ही अंतिम लेयर का टीचिंग छोड़ टीचिंग कर दिया गया. जिससे चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक सड़क के अंतिम लियर छोड़ के पिचिंग कार्य हो जाने से लोगों को राहत की सांस तो मिल गई है. पर वहीं बेल्थरारोड मधुबन ढाला से तेंदुआ ग्राम सभा सड़क न बनने से सड़क किनारे रहने वाले लोगों को धूल मिट्टी और कंकड़ जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कार रेलवे में तैनात सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए निकले थे. वे वाहन के मैप के सहारे सीतामढ़ी से रसड़ा के लिए जा रहे थे. मैप का दिशा निर्देश उनके समझ में नही आया और वे बिल्थरारोड पहुंचने के बाद मधुबन मार्ग से जाने लगे. कार जैसे ही मधुबन रेलवे ढाला पार किया तो निर्माणाधीन मार्ग के अति जर्जर होने से उक्त कार असंतुलित हो जाने से सड़क की खन्ती में की तरफ जाकर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
नगर पंचायत में शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि कई बार बोर्ड की बैठक में उक्त सड़क को बनाये जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया लेकिन नगर पंचायत प्रशासन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं करा पाया है जबकि प्रदेश में चल रही योगी सरकार द्वारा सड़क निर्माण हेतु बड़ी बजट दिया गया है. इससे नगर पंचायत प्रशासन सरकार की छवि धूमिल हो रही है.