Tag: #Oldman
सिसैण्डकला गांव निवासी राजकुमार सिंह पुत्र कमला सिंह गांव के समीप बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे गिरे हुए पाए गए। गिरे होने की सूचना कुछ लोगों द्वारा उनके परिजनों को दी गया. इसके बाद उन्हें सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।जहां डॉक्टर ने राजकुमार सिंह को मरा हुआ घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
चक कलन्दर गांव निवासी पारस गोंड 66 वर्ष पुत्र स्व.सीताराम गोंड़ बीती रात में पंखा चला कर सोये थे. सुबह लगभग 4 बजे भोर में सो कर उठने पर उन्होंने हटाने के लिए पंखा को जैसे ही हाथ लगाया कि उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए तथा जमीन पर गिर गए. कुछ देर बाद परिवार वाले पारस नाथ को जमीन पर गिरा देख कर घबरा गए.