Tag: #Netaji
क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शोक व्यक्त कर याद करते हुए कहा नेता जी जमीनी हकीकत से रूबरू होते थे। उन्होंने सामाजिक असमानता को पाटने का काम किया. नेता जी की खासियत थी जो कह देते उसे हर हाल पूरा करके ही दम लेते. इसलिए उनके नाम को लेकर स्लोगन दिया गया कि जिसने कभी झुकना नहीं सीखा उसका नाम मुलायम है.
सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने सोमवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ताउम्र लोहिया और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों पर चलने वाले समाजवादी पुरोधा मुलायम सिंह यादव के निधन से न सिर्फ एक युग का अंत हुआ है, बल्कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान, दलितों, पिछड़ों, वंचितों और अल्पसंख्यकों ने अपना सच्चा रहनुमा खो दिया है। उनके निधन से जो रिक्तता पैदा हुई है, भरपायी नहीं सो सकती।