सांसद वीरेन्द्र सिंह ’’मस्त’’ने विराट किसान मेले में कहा कि ’कृषि की अर्थव्यवस्था शक्तिशाली होने पर ही देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध हो सकती है, उन्होने अपने उद्बोधन में जनपद के कृषको कोे खेती हेतु तीन मंत्र बताते हुए कहा कि कृषक अधिक उत्पादन, कम लागत, व अधिक पैसे में अपने उत्पादन को विक्री कर अपने आय को दुगुना कर सकते है.