वर्मा ने दीपावली के दिन शहीद स्मारक बैरिया पर दीपोत्सव मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम को जगदेवा ढाही पर मां लक्ष्मी की मूर्ति के पट खोलने के बाद वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नगर पंचायत विकास से कोषों दूर है. पूरे नगर पंचायत में पानी निकासी की व्यवस्था बदहाल है. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन पांच साल तक चैन की वंशी बजाकर सो रहा था. यदि नगर पंचायत की जनता सेवा का मौका देती है तो कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा.
Tag: #martyrs
शहीद स्मारक स्थल पर राज राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बयालसी पीजी कालेज, राज बहादुर पीजी कॉलेज, सरजू प्रसाद महाविद्यालय,माँ आशा ज्ञानदीप संस्थान सेवईनाला के शिक्षक, विद्यार्थी और राष्ट्रीय सेवा योजना की सेविकाएं बड़ी संख्या में पहुंची थी. कुलपति ने वहां उपस्थित शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.