रविवार को नगवा, अखार ढाला स्थित मंच के कैम्प कार्यालय पर कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई. मंगल पांडेय स्मारक स्थल पर हाल, लाइब्रेरी एवं टॉयलेट ब्लॉक विकसित किए जाने का सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार के प्रयासों की भी सराहना की गई और अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराए जाने की घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
Tag: #MangalPandey
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने स्मारक की दयनीय स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि- लगता है कि अर्से से यहां कोई अधिकारी या नेता आया ही नहीं है? मंगल पांडे की जन्मतिथि को लेकर पैदा हुए विवाद पर श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मंगल पांडे ने शास्त्र पढ़ना छोड़कर, शस्त्र उठाकर ब्रिटिश हुकूमत को हिला कर रख दिया था। इस धरती के लोग और शहीद के परिजन उनकी जन्मतिथि 30 जनवरी 1831 को मानते हैं तो वही सही है.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर पूरे गांव का भ्रमण कर प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों द्वारा मंगल पांडे- अमर रहे, वंदे- मातरम आदि नारे जोश खरोश के साथ लगाए गए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ का पूजन पूरे समाज के लिए सुखदायक हो ऐसी कृपा बनी रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अमर शहीद मंगल पांडे के इस पवित्र धरती पर आकर के मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.