Tag: #KalashYatra
कलश यात्रा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे की देखरेख में व डॉ सन्तोष तिवारी के निर्देशन में गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, आर्य समाज रोड, मालगोदाम रोड होते हुए एलआईसी मालगोदाम रोड पर स्थित विनीत लॉज के सामने वाले नवनिर्मित भवन में कथा स्थल पर पहुंचेगी.