रविवार को नगवा, अखार ढाला स्थित मंच के कैम्प कार्यालय पर कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई. मंगल पांडेय स्मारक स्थल पर हाल, लाइब्रेरी एवं टॉयलेट ब्लॉक विकसित किए जाने का सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार के प्रयासों की भी सराहना की गई और अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराए जाने की घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
Tag: development
जल संरक्षण, जल निकास,एवम रोगी अस्पताल के मुद्दे पर सामाजिक संगठन किसान फोर्स द्वारा नगर पंचायत के ईओ कार्यालय एवम नगर चौक पर पाँच दिवसीय धरना प्रदर्शन एवम आमरण अनशन तक किया जा चुका है. पूर्व एसडीएम जुनैद साहब द्वारा आश्वासन देकर धरना तो तुड़वा दिया गया उनके निर्देश पर डूडा एजेंसी आवास के मद्देनजर कुछ घरों का निरिक्षण भी किया. पर किसान फोर्स द्वारा चौदह सौ आवास शौचालय की तैयारी की गयी सूची जिसपर एस डी एम साहब का हस्ताक्षर था.
सड़क मार्ग से सिताबदियारा जाते समय प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बैरिया तिराहे पर रुक कर पूर्व विधायक द्वाबा के मालवीय स्वर्गीय ठाकुर मैनेजर सिंह के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया.
स्थानीय तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी ने शुक्रवार को आरओ प्लांट का उद्घाटन किया. क्षेत्र पंचायत निधि से 5. 40 लाख की लागत शुद्ध पेयजल हेतु लगे आरो से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. इस दौरान विनय यादव ,अशोक यादव, अविनाश चंद्र मिश्रा ,त्रिपाठी चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे.
पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपित मंत्री से सदस्यों का नाम व समिति का जायजा लेने पर वह भड़कते थे तथा कागजात दिखाने से इनकार कर देते थे. फर्जीवाड़ा की जानकारी तब हुई जब समिति के प्रबंधक रामप्रसाद, उपाध्यक्ष बलिराम प्रजापति ,महावीर, जितेंद्र व मनोज आजमगढ़ मंडल चिटफंड कार्यालय में जाकर द्वितीय पत्रवाली निकलवाए तो पता चला कि सभी सदस्यों का हस्ताक्षर फर्जी है.