Tag: #committee
बिहार के नारदी गायक कुंवर कमलवास साढ़े नौ बजे के करीब सुमिरन गाने के लिए मंच पर चढ़े उसी समय कुछ युवक उन्हें पुरस्कार देने के लिए मंच पर चढ़ गए और पुरस्कार तथा माला पहनाकर उनका स्वागत कर मंच से उतर कर तुरंत अवैध असलहे से फायरिंग कर दी. जिससे गायक कुंवरवास बाल-बाल बच गए। इस घटना से पंडाल में हड़कंप मच गया. घटना के 12 घंटे बाद पहुंचे गड़वार एसओ राजकुमार सिंह ने झंडा समिति के आयोजक मंडल पर दबाव बनाने लगे.
पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपित मंत्री से सदस्यों का नाम व समिति का जायजा लेने पर वह भड़कते थे तथा कागजात दिखाने से इनकार कर देते थे. फर्जीवाड़ा की जानकारी तब हुई जब समिति के प्रबंधक रामप्रसाद, उपाध्यक्ष बलिराम प्रजापति ,महावीर, जितेंद्र व मनोज आजमगढ़ मंडल चिटफंड कार्यालय में जाकर द्वितीय पत्रवाली निकलवाए तो पता चला कि सभी सदस्यों का हस्ताक्षर फर्जी है.
बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि व्रत व त्योहार आपसी सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शंकर का मास है. सभी क्षेत्र के मंदिरों पर पुलिस अपनी ड्यूटी में रहेगी. कही भी दर्शन आदि चीजो के लिये कुछ गड़बड़ी न हो. नगर व कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में निकलने वाले तजिया जुलुस शांति पूर्वक निकले कही कोई अप्रिय घटना न हो. नगर पंचायत के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो.