Tag: #Bansdih
ज्ञापन में कहा गया है कि घाघरा नदी के कटान से किसानों की फसल के साथ कृषि भूमि नदी में समा गई है और आज भी कटान का दौर जारी है. बची फसल कृषि भूमि का कटान होने से किसान भुखमरी के कगार पर खड़े है. विगत दिनों कटान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जिला अधिकारी बलिया से कोई ठोस कदम उठाने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता किये थे .लेकिन आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया.
बुधवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने लखनऊ स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में पहुंचकर अपर प्रबंध निदेशक ( IAS) अन्नपूर्णा गर्ग को पत्रक सौंपा ताकि सरकारी बस अड्डा बांसडीह में बन सके. फोन पर लखनऊ से अभिजीत ने बताया कि जिले के बांसडीह तहसील का एक अलग स्थान है. आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान तक राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में बांसडीह ने प्रदेश तथा देश स्तर पर एक पहचान रखा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि परिवहन के क्षेत्रों में बांसडीह के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. जबकि बांसडीह केंद्र बिंदु है.
बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि व्रत व त्योहार आपसी सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शंकर का मास है. सभी क्षेत्र के मंदिरों पर पुलिस अपनी ड्यूटी में रहेगी. कही भी दर्शन आदि चीजो के लिये कुछ गड़बड़ी न हो. नगर व कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में निकलने वाले तजिया जुलुस शांति पूर्वक निकले कही कोई अप्रिय घटना न हो. नगर पंचायत के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो.
नगर पंचायत में शासन से नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि कई बार बोर्ड की बैठक में उक्त सड़क को बनाये जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया लेकिन नगर पंचायत प्रशासन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं करा पाया है जबकि प्रदेश में चल रही योगी सरकार द्वारा सड़क निर्माण हेतु बड़ी बजट दिया गया है. इससे नगर पंचायत प्रशासन सरकार की छवि धूमिल हो रही है.