स्वामी महाराज बाबा के जन्मदिन बसंत पंचमी पर भक्ति में रंग गया इलाका

अपरान्ह से रात तक अयोध्या से पधारे प्रवचन कर्ता देवेंद्र जी महाराज तथा मानस कोकिला गौरंगी गौरा के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति रस में सराबोर हो रहा है.