Tag: सीयर
ब्लॉक प्रमुख सीयर ने फावड़ा चला कर किया पिंक शौचालय का शिलान्यास
बिल्थरारोड, (बलिया). सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के परिसर में सोमवार को महिला अस्पताल से सटे क्षेत्र पंचायत निधि से पिंक सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु युवा ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह संग फावड़ा चला कर शिलान्यास किया.
विकास खण्ड सीयर के नये खण्ड विकास अधिकारी के रूप में मधु चंन्दा सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं यहां के खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण हनुमान गंज ब्लाक में कर दिया गया है. मधुचन्दा सिंह की पहली पोस्टिंग चिलकहर ब्लाक में वर्ष 2021 में हुई. उसके बाद सीयर में खंन्ड विकास अधिकारी के रूप में यहा दूसरा ब्लॉक मिला है.