बांसडीह एसडीएम सीमा पांडेय और सीओ प्रीति त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र प्राप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर अचानक सोमवार को जा धमकी. फिर अधिकारी द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी इंद्र बिक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को दी गई. उसके बाद आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार को भी मौके पर बुलवाया गया. जहां बिहार ले जाने के लिए कुल 230 पेटी अवैध रूप से कई दुकानों से शराब मंगा कर रखा गया था. जिसमे 44 पेटी गोठाई से,56 पेटी नावानगर ,53 पेटी डुमरिया से शराब बंटी बबली एवम पावर हाउस ब्रांड की शराब थी.