Tag: सिमी
भोपाल सेंट्रल जेल में बीती रात आतंकियों के हाथो मार गए हेड कांस्टेबल रमाशंकर सज्जन व शांति स्वभाव के व्यक्ति थे. जेल पुलिस की नौकरी के बाद से वे भोपाल में लगभग सेटल्ड हो गए थे. जेल में राइटर अर्थात मातहतों की जिम्मेदारी निर्धारित करने वाली भूमिक में वे थे. लम्बे समय से वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे. बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे. इसलिए फिलवक्त वे आरक्षी का काम कर रहे थे.