कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता सचिव लालचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता व्यवस्थापक समस्त ग्रामवासी ग्राम प्रधान उमेश चौरसिया सुनील यादव अमरजीत गुप्ता अजय गुप्ता प्रवीण चौरसिया रवि चौरसिया नंदू गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद भक्तों जन जागरण में पहुंचकर भगवान के कथा सुन रहे थे.
Tag: समारोह
महाविद्याल के संस्थापक व प्रबन्धक श्री लल्लन सिंह ने व्यक्त किया. पुरातन छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार में शिक्षक एवं ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय मानव निर्माण की अवधारणा पर काम करता है महाविद्यालय के विकास में पुरातन छात्रों की सहभागिता हमेशा बनी रहेगी राजेश मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके निकलने वाले अधिकार छात्र छात्राएं आज सरकारी सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं विशिष्ट अतिथि डॉ० गरिमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुरातन छात्र सम्मेलन समारोह का आयोजन महाविद्यालय की विशिष्टता और उसकी अलग पहचान को स्पष्ट अभिव्यक्त करता है.
मुख्य अतिथि प्रो0 उपाध्याय ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय की यह पहल सराहनीय है और मैं इसके आयोजक को शत-शत नमन करता हूं.