संविधान दिवस पर कानून के विद्यार्थियों को दी अहम जानकारियां

हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संविधान दिवस मनाया गया. विद्यार्थियों को कानून संबंधी जानकारियां दी गयीं.

जिलाधिकारी ने पढ़वाई संविधान की प्रस्तावना

शनिवार को जिले भर के कार्यालयों में ‘संविधान दिवस‘ मनाया गया. इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को ‘संविधान की प्रस्तावना‘ पढ़वाई.

लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाए रखने पर जोर दिया

शाहमुहम्मद पुर गांव स्थित बालेश्वर इण्टर मीडिएट कॉलेज के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्षता कर रहे रामसूरत तिवारी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर छात्रों से परिचर्चा की.

सभी विभागों में होगा ‘संविधान दिवस‘ का आयोजन: जिलाधिकारी

शनिवार को जिले भर के कार्यालयों में ‘संविधान दिवस‘ का आयोजन किया जाएगा. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली से आए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने समस्त विभागाध्यक्षों को अपने विभाग में इस आयोजन के लिए निर्देशित किया है. कहा है कि इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को अवश्य पढ़ा जाए.