दशहरा त्योहार को लेकर जिलाधिकारी ने ली शांति समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने आयोजकों से कहा कि सभी आयोजक अपने पंडालों में जहां पर भी मूर्ति स्थापित करते हैं वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था रखें. अपने वालंटियर नियुक्त करें जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंडालों में विद्युत आपूर्ति करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी तार कटे-फटे ना हो क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा होता है जिससे पंडालों में आग भी लग सकती है.

नवरात्र दशहरा मेला व मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अगर शराब पीकर कोई भी मेले अथवा अगल-बगल क्षेत्र में भ्रमण करता पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.