Front Page, जिला जवार, बलिया शहर शहादत दिवस पर शहीद अमित तिवारी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, पिता ने जरूरतमंदों में बांटे कपड़े किशुनीपुर स्थित तिवारी टोला में शुक्रवार को शहीद अमित तिवारी का 14वां शहादत दिवस मनाया गया
जिला जवार शहीद अमित तिवारी की स्मारक पट्टिका कॉलेज में स्थापित की गई शहीद अमित तिवारी की स्मारक पट्टिका कॉलेज में स्थापित की गई दुबहर, बलिया. क्षेत्र के ग्राम किशुनीपुर स्थित तिवारी टोला निवासी शहीद अमित तिवारी का स्मारक पट्टिका सोमवार को राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहड़ के परिसर में स्थापित किया गया.
Featured Story, VIRAL न्यूज़ श्रद्धा से शहीद अमित तिवारी को याद किया किशुनीपुर के लोगों ने राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के मुनेश कुमार के नेतृत्व में जवानों ने किशुनीपुर के शहीद अमित तिवारी को श्रद्धांजलि दी.