Daggamar vahan action

डग्गामार, बिना परमिट, बिना फिटनेस के नहीं चलेंगी गाड़ियां, सड़कों पर उतरे बांसडीह कोतवाल

वाहनों के कारण बढ़ रही दुर्घटना को देखते हुए सोमवार को फोर्स के साथ सड़को पर सिविल ड्रेस में उतरे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी

नगरा: वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख रुपये बरामद

थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज अपने हमराहियों दुर्गा यादव, राकेश यादव पूजा अवस्थी आदि के साथ मालीपुर बाजार में चेकिंग कर रहे थे कि चारपहिया वाहन आते देख रोककर वाहन की चेकिंग की तो वाहन में बैग मिला जिसमे 20 लाख रुपया था.

news update ballia live headlines

वाहनों की चेकिंग के दौरान मिले एक लाख नगद

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इस बात की सूचना जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर दी गई है. ताकि पैसे का पूरा पुलिया बताए जाने के बाद उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक, तमंचे और कारतूस समेत दो गिरफ्तार

तलाशी ली तो एक युवक से 315 बोर का तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुये, उनकी बाइक के सम्बंधित कागज़ात दिखाने में दोनों युवक असमर्थ रहे, जांच की गई तो दोनों बाइक चोरी की मिली.

लखनऊ कोर्ट में बम विस्फोट के मद्देनजर बांसडीह में वाहनों की सघन चेकिंग

लगभग चार घण्टे चले चेकिंग अभियान में हर गाड़ी वाले के खिलाफ एक-एक हजार रुपये का चालान काटा गया. इसमें तीन सवारी, हेलमेट आदि कारण रहे.

वाहन चेकिंग अभियान में एक दर्जन वाहनों से समन शुल्क काटे

सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक दर्जन वाहनों से समन शुल्क काटा गया है जबकि कुछ वाहनों का ई-चालान भी किया गया है.