Featured Story, जिला जवार बैरिया तहसील दफ्तर की तो सानी नहीं, नल है मगर पानी नहीं तहसील परिसर में जलापूर्ति समस्या के समाधान पर SDM अशोक चौधरी ने कहा कि जल आपूर्ति की व्यवस्था सांसद निधि से होगी. एस्टीमेट बनाकर सांसद को दिया जा चुका है.
Featured Story, जिला जवार महीनों से बंद वाटर प्यूरीफायर गुम हो रहा झाड़ियों में रानीगंज बाजार में लगा वाटर प्यूरीफायर एंड कूलर बूथ महीनों से बंद पड़ा है.करीब 500 परिवारों को इसी बूथ से शुद्ध पेयजल मिलते थे.