Birha Mahotsav

बिरहा महोत्सव में बही लोक संस्कृति की बयार, लोक कलाकारों के साथ खूब झूमे लोग

विरासत कार्यक्रम के अंतर्गत बिरहा महोत्सव कार्यक्रम शनिवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयेाजित हुआ

‘होली’ बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतीक

लोक कलाकार एवं संगीतकार विद्यार्थी ने कहा कि आज किसी भी समारोह, उत्सव और त्योहार के अवसर पर डीजे की अश्लील धुनों पर डांस करना फैशन बन गया है. युवाओं को इससे दूर रहने की आवश्यकता है. तेज आवाज वाले डीजे की ध्वनि हृदय, अस्थमा एवं कमजोर व्यक्तियों के लिए घातक साबित हो सकता है. होली के अवसर पर कुछ लोग शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर धमा-चौकड़ी करते हैं. ऐसी घटनाएं होली त्योहार की पवित्र परंपरा को नष्ट करती है.