चीता छपरा रानीगंज निवासी निरमा देवी 35 वर्ष पत्नी सिनोद पासवान, गोपाल नगर निवासी रामराज पासवान 35 वर्ष, दुर्गा 30 वर्ष पत्नी रामराज पासवान, गोविंद 18 वर्ष एवं निधि 5 वर्ष क्रमशः पुत्र व पुत्री रामराज पासवान भैंसहां ग्राम सभा के लाली के डेरा स्थित अपनी रिश्तेदारी से टेंपो पर सवार होकर रेवती की तरफ आ रहे थे.
Tag: रोड एक्सीडेंट
दुबहर थाना क्षेत्र के दुबहर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गांधी, उम्र- लगभग 32 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह एवं मनीष सिंह, उम्र- लगभग 20 वर्ष पुत्र दीनबंधु सिंह दुबहर ढाले के किनारे खड़े होकर आपस में वार्तालाप कर रहे थे. इसी बीच बैरिया के तरफ से द्रुतगति एवं लापरवाही से आ रही लाल बालू से लदी ओवरलोडेड ट्रक दोनों युवकों को धक्का मारते हुए एक दुकान में जाकर टकरा गई. धक्का इतना जोरदार था कि दोनों युवक ट्रक के निचले हिस्से के चेसिस में फंस गए.