रामपुर मशरीक गांव के कटान विस्थापित एक दर्जन परिवार छपरा सारीब ग्राम सभा में बसे हैं. इसी बस्ती निवासी बली यादव के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई. जो तेज पछुआ हवा की वजह से विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते. तब तक आग ने बली यादव,सुदर्शन यादव,संतोष यादव तथा कमलेश यादव की एक दर्जन झोपड़ियों को अपने जद में लेकर सामान सहित राख कर दिया.